घाटशिलाः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतगणना आज पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला जेसी स्कूल में चालू हो गई है. घाटशिला अनुमंडल के 4 प्रखंडों घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांधा का मतगणना कार्य 3 दिनों तक चलेगा. आज पहला दिन है. मतगणना को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. गेट के भीतर बिना पास के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा है गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है साथ ही अग्निशमन वाहन और मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद है.
पंचायत चुनाव 2022ः पहले चरण की मतगणना शुरू, तीन दिनों तक चलेगी गिनती - घाटशिला में पंचायत चुनाव के मतों की गिनती
पंचायत चुनाव के पहले चरण में हुए मतदान की आज गिनती हो रही है. पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला अनुमडल के 4 प्रखंडों में हुए चुनाव के लिए मतगणना हो रही है. तीन दिनों तक यह कार्य चलेगा.
मतगणना के लिए प्रशासन की पूरी तैयारी है. हालांकि गुड़ाबांधा प्रखंड का मतगणना कार्य आज पूरा होगा और विजेता प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा और घाटशिला प्रखंड के जिला पार्षद संख्या 15 के प्रत्याशी के विजेता की घोषणा की जाएगी. बाकी सभी प्रखंडों का 3 दिनों तक मतगणना कार्य जारी रहेगा.
बता दें कि झारखंड में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के चुनाव की मतगणना हो रही है. पहले चरण में कुल 21 जिलों के 72 प्रखंडों के कुल 9,819 पदों के लिए चुनाव हुए हैं. पहले चरण में कोडरमा, जामताड़ा और खूंटी में चुनाव नहीं हुए. चारों चरण के लिए वोटरों की कुल संख्या 1,96,16,504 है. मतदान केंद्रों की कुल संख्या 53,480 है. इनमें संवेदनशील बूथों की कुल संख्या 22,961 है. अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 17,698 है.