झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मूलभूत सुविधाओं से वंचित पान तांती समाज आंदोलन की तैयारी में, वर्तमान स्थिति पर जताई चिंता - Concern over the current situation

पूर्वी सिंहभूम के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज कल्याण समिति की बैठक हुई. बैठक में पान तांती समाज के लोगों ने अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग की. बैठक के दौरान समाज की वर्तमान स्थिति पर चिंता प्रकट की.

Pan Tanti society deprived of basic amenities in East Singhbhum
मूलभूत सुविधाओं से वंचित पान तांती समाज

By

Published : Mar 18, 2021, 12:31 PM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज कल्याण समिति की बैठक हुई. जिसमें पान और तांती को एक दूसरे का पर्यायवाची मानने के साथ की उन्हें अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग की गई.

ये भी पढ़ें-गिरिडीहः अतिवीर फैक्ट्री में इनकम टैक्स का छापा, कोलकाता, रांची और पटना की टीम कर रही है जांच

वर्तमान स्थिति पर जताई चिंता

बैठक में समाज के तीनों जिला के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक के दौरान समाज की वर्तमान स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए, सरकार से उन्हें मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के लिए मांग की गई है.

पहल नहीं हुई तो आंदोलन करने के लिये तैयार

कोल्हान प्रमंडल में 6 लाख के लगभग पान तांती की संख्या है. कोल्हान प्रमंडल के सचिव जगदीश दास ने बताया झारखंड में पान तांती को अलग-अलग दर्जा दिया गया है, जबकि पान तांती एक दूसरे के समानार्थी शब्द हैं. झारखंड में पान को अनुसूचित जाति का दर्ज दिया गया है और तांती को ओबीसी दर्जा दिया गया है. ऐसे में समाज के लोगों का विकास नही हो पा रहा है. सरकारी सुविधाओं से वंचित है. सचिव ने कहा कि तांत की बुनाई का काम अब बंद होने के कगार पर है. सरकार से कोल्हान प्रमंडल का प्रतिनिधिमंडल मिलकर अपनी बातों से अवगत कराएगा. अगर कोई पहल नहीं हुई तो समाज आंदोलन करने के लिये तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details