देवघर के पालोजोरी प्रखंड के BDO की जमशेदपुर में संदिग्ध मौत, पटरी पर मिली लाश
13:37 July 13
देवघर के पालोजोरी प्रखंड के BDO की जमशेदपुर में संदिग्ध मौत, पटरी पर मिली लाश
जमशेदपुरः देवघर के पालोजोरी प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेंद्र तिवारी की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. बीडीओ का शव रविवार देर शाम जुगसलाई में रेलवे ट्रैक से मिला. वो एक महीने से अवकाश पर थे. परिजनों के मुताबिक वो डिप्रेशन में थे. परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है और जांच की मांग की है.
देवघर जिला के पालाजोरी प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेन्द्र तिवारी का शव जुगसलाई रेलवे फाटक के समीप संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है. घटना की जानकारी के बाद बीडीओ के परिजन और उनके मित्र पोस्टमार्टम हाउस पहुचे. परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है और जांच की मांग की है.
इसे भी पढे़ं:-जमशेदपुर: नक्सली पियून बिरहोर गिरफ्तार, कई जिलों में था सक्रिय
परिजनों के मुताबिक प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेंद्र तिवारी एक माह की छुट्टी लेकर जमशेदपुर आए थे और मानसिक रूप से परेशान होकर वह यहां रह रहे थे. वह बातचीत के क्रम में हमेशा पालोजोरी के मुखिया दाऊद पर धमकी देने का आरोप लगाते थे. रविवार सुबह नाश्ता करके घर से बाहर निकले और रात तक वापस नहीं लौटे, काफी देर होने के बाद जब वे नहीं लौटे तो उनलोगों ने साकची थाना में उनकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. रात को जुगसलाई फाटक के करीब क्षत-विक्षत शव देखे जाने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस आई. वहां से परिजनों को फोटो भेजा गया. तब जाकर शव की पहचान हो पाई.