जमशेदपुरः सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था ने साकची के गुरुद्वारा मैदान में सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें मशहूर गायक कैलाश खेर ने अपने गीतों से समा बांध दिया. कैलाश खेर ने भजन संध्या में अपने गानों से सभी भक्ति की बयार बहा दी. जिसका वहां मौजूद लोगों ने जमकर आनंद लिया.
जमशेदपुरः भजन संध्या में कैलाश खेर ने बांधा समा, लोगों ने भक्ति सागर में लगाए गोते - भजन संध्या
जमशेदपुर की सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था द्वारा साकची गुरुद्वारा मैदान में भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें शिवभक्ति की खूब बयार बही. लोगों ने उसमें जमकर गोते लगाए.
![जमशेदपुरः भजन संध्या में कैलाश खेर ने बांधा समा, लोगों ने भक्ति सागर में लगाए गोते](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4120289-thumbnail-3x2-123.jpg)
भजन संध्या में कैलाश खेर
भजन संध्या में कैलाश खेर
इस कार्यक्रम में कैलाश खैर का सभी लोगों ने बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ स्वागत किया. इसके बाद कैलाश खैर ने अपनी आवाज का जादू बिखेरना शुरू किया. वहां मौजूद शहर के शिव भक्त और संगीत प्रेमियों ने उनके गानों पर खूब कदम थिरकाए.
भजन संध्या में कैलाश खेर
इस आयोजन में कैलाश खेर ने 6 से अधिक सूफी गीत गाए. साथ ही उन्होंने अपने कई हिट गानें संगीत प्रेमियों के सामने पेश किए. सबसे पहले उन्होंने ये दुनिया उटपटांगा, उसके बाद तेरे दीवानी पेश की. उनके गाने बम लहरी ने सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
भजन संध्या में कैलाश खेर
Last Updated : Aug 13, 2019, 1:44 PM IST