झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर से दिल्ली, यूपी, बिहार और हरियाणा भेजी गई ऑक्सीजन, स्वास्थ्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी - बिहार के लिए ऑक्सीजन

Oxygen tanker has been dispatched from Jamshedpur
जमशेदपुर से दिल्ली, यूपी, बिहार और हरियाणा भेजी गई ऑक्सीजन

By

Published : Apr 27, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 7:49 PM IST

15:54 April 27

सीएम ने कहा- झारखंड में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर:शहर के बर्मामाइंस लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से 58 टैंकर ऑक्सीजन दिल्ली, हरियाणा, बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुआ. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर टैंकर को रवाना किया है. सीएम हेमंत सोरेन ऑनलाइन मॉनिटर कर रहे थे.

यह भी पढ़ें:कैसे तैयार होती है मेडिकल ऑक्सीजन, इस रिपोर्ट में देखिये पूरी जानकारी

मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली और अन्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की ओर से ऑक्सीजन की मांग किए जाने पर उन्हें ऑक्सीजन मुहैया कराई जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है राज्य सरकार जियो और जीने दो की तर्ज पर काम कर रही है. झारखंड में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. इस दौरान उपायुक्त सूरज कुमार एसएसपी डॉ एम तमिल वानन के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

कई प्रदेशों के सीएम ने की थी ऑक्सीजन की मांग

सीएम ने बताया कि दिल्ली और राजस्थान के अलावा कई प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने उनसे ऑक्सीजन की मांग की. झारखंड में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. हरियाणा के लिए 80 टन लिक्विड ऑक्सीजन, उत्तरप्रदेश के लिए 90 टन, बिहार के लिए 12 टन, दिल्ली के लिए 58 टन लिक्विड ऑक्सीजन टैंकरों के जरिए जमशेदपुर से रवाना की गई है. साथ ही झारखंड के अलग-अलग जिलों के लिए भी 20 टन लिक्विड ऑक्सीजन जमशेदपुर से भेजी गई है. इस दौरान मुख्यमंत्री उपायुक्त से जमशेदपुर में कोरोना के हालात पर बात की.

Last Updated : Apr 27, 2021, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details