जमशेदपुरः टाटानगर गुड्स यार्ड से 19वें चरण में बेंगलुरु, लखनऊ और हैदराबाद के लिए ऑक्सीजन भेजा गया है. तीनों ट्रेनों से 320 टन मेडिकल ऑक्सीजन रवाना किया गया.
यह भी पढ़ेंःग्रीन कॉरिडोर बना जमशेदपुर से हैदराबाद भेजी गई 'संजीवनी', रवाना की गई 120 टन मेडिकल ऑक्सीजन
कोरोना की दूसरी लहर में रेलवे इस संकट की घड़ी में देश के लिए बड़ी जिम्मेदारी निभा रहा है. ट्रेन के जरिए ऑक्सीजन टैंक को देश के विभिन्न प्रदेश तक पहुंचाया जा रहा है. चक्रधरपुर रेलमंडल के टाटानगर स्टेशन से पहली खेप में 20 टन की क्षमता वाले 6 टैंक में 120 टन मेडिकल ऑक्सीजन बेंगलुरू के लिए रवाना किया गया.
दूसरी खेप में 8.5 टन की क्षमता वाले 10 टैंक में 80 टन मेडिकल ऑक्सीजन उत्तरप्रदेश के लखनऊ और तीसरी खेप में 20 टन की क्षमता वाले 6 टैंक में 120 टन मेडिकल ऑक्सीजन हैदराबाद के लिए भेजा गया. बता दें कि बर्मामाइंस स्थित लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से मेडिकल ऑक्सीजन सड़क और रेलमार्ग से दूसरे प्रदेश तक लगातार पहुंचाया जा रहा है.