झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर सदर अस्पताल में लग रहा ऑक्सीजन प्लांट, एक मिनट में बनेगा 900 लीटर ऑक्सीजन - सिविल सर्जन

जमशेदपुर सदर अस्पताल (Jamshedpur Sadar Hospital) में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen plant) लगाया जा रहा है. जिससे प्रति मिनट 900 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन किया जाएगा. उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि अस्पताल में तीसरी लहर से निपटने के लिए पीआईसीयू (PICU) और आईसीयू (ICU) वार्ड बनाया गया है.

oxygen-plant-being-installed-in-jamshedpur-sadar-hospital
जमशेदपुर सदर अस्पताल में लगाया जा रहा ऑक्सीजन प्लांट

By

Published : Jun 20, 2021, 8:09 PM IST

जमशेदपुरःकोरोना संक्रमण (Corona infection) की दूसरी लहर की स्थिति को देखते हुए तीसरी लहर से निपटने के लिए खासमहल स्थित सदर अस्पताल में तैयारी शुरू कर दी गई है. अस्पताल परिसर में पीएसए सिस्टम वाला ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant with PSA System) लगाया जा रहा है, जिससे एक मिनट में 900 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन किया जाएगा. इससे अस्पताल में भर्ती एक भी मरीज को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंःTATA STEEL ने जिला प्रशासन को सौंपे 700 ऑक्सीजन सिलेंडर, सीएसआर के तहत दिए गए

कोरोना संक्रमित मरीजों को सही समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध हो. इसको लेकर सरकार की स्तर से युद्धस्तर पर अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. कोरोना की दूसरी लहर में 140 बेड में मैनीफोल्ड सिस्टम (Manifold System) यानी पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई थी, जिसमें जंबो सिलेंडर के जरिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की व्यवस्था

उपायुक्त सूरज कुमार (Deputy Commissioner Suraj Kumar) ने बताया कि सदर अस्पताल में तीसरी लहर से निपटने को लेकर पीआईसीयू (PICU) और आईसीयू (ICU) वार्ड बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इलाज के दौरान किसी मरीज को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दिया जाएगा. ऑक्सीजन प्लांट से पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उत्पादन किया जाएगा और पाइप लाइन के माध्यम से बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाया जाएगा.

अब नहीं होगी ऑक्सीजन की समस्या

सिविल सर्जन (Civil surgeon) डॉ. एके लाल ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से काफी कुछ सीखा है. दूसरी लहर में ऑक्सीजन को लेकर थोड़ी परेशानी हुई थी, पर अब नहीं होगी. ऑक्सीजन प्लांट लगने से ऑक्सीजन की समस्या खत्म हो जाएगी. कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले अस्पतालों में नए-नए संशाधन उपलब्ध कराए जा रहे है, ताकि मरीजों को इलाज में परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details