जमशेदपुर:3 मार्च को बजट पेश होना है ऐसे में मजदूर वर्गों को राज्य सरकार से ढेरों उम्मीदें हैं. मजदूरों की नगरी लौहनगरी में आम जनमानस को कई उम्मीदें हैं. कोई शिक्षा, तो कोई सड़क, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहा है.
शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर ध्यान दे सरकार
लौहनगरी के मजदूरों ने कहा कि राज्य में अस्पताल, शिक्षा और रोजगार पर ध्यान दिया जाना चाहिए. उनका कहना है कि मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए दो चार होना पड़ता है. निजी शिक्षण संस्थानों में फी बढ़ोत्तरी के कारण बच्चों को पढ़ाना मुश्किल होता है. सरकारी स्कूलों में शिक्षा के प्रति जोर देने की जरूरत है. जिससे मजदूर तबके के बच्चों को शिक्षा मिल सके. लोकल ट्रांसपोर्ट, सरकारी स्कूलों में आधुनिकीकरण के साथ बेहतर शिक्षा दी जाए. जिससे छात्रों को लाभ मिल सके. पारा शिक्षक की बहाली के साथ पारा शिक्षकों की भर्ती की जाए.