जमशेदपुरः भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से अंधापन निवारण अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः मधुपुर उपचुनाव में पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने किया जीत का दावा, बोले- हेमंत के दिखाए सपने झूठे निकले
अंधापन निवारण अभियान के तहत स्व. मदनलाल अग्रवाल की पुण्य स्मृति में गायत्री देवी के संयोजन में रेड क्रॉस के पेट्रन महेश अग्रवाल, नीता अग्रवाल एवं उनके परिवार के सहयोग से आयोजित 606वें नेत्र शिविर के तहत 15 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण हुआ.
होली के दिन जब नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खुली, सभी नेत्र रोगी खुश थे, उन्होने एक बार फिर से रंगों को पहचाना.नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर उन्हें आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी दिया तथा सभी को दवा व चश्मा प्रदान किया गया.
शिविर का संचालन कर रहे रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि खुशियों का वास्तविक अर्थ है जब किसी ऐसे व्यक्ति को खुश करे, जिनकी खुशी बाधित है.
उन्होने कहा कि आज जिन लोगों के आंखों में रोशनी आयी है अब उनके लिए तो हर दिन होली है. उन्होंने रेड क्रॉस के चिकित्सकों एवं पूरी टीम को मिसाल बताते हुए कहा कि रेड क्रॉस की टीम के लिए सर्वोपरि मानवता का रंग है, जिसके लिए आज के दिन भी हम सभी नेत्र रोगियों की सेवा के लिए यहां एकजुट हो सेवा दे रहे हैं और सभी जरुरतमंदों को रोशनी मिल रही है.