झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः सदर अस्पताल में अब बजेगा हूटर, 26 सितंबर से ओपीडी सेवा शुरू - जमशेदपुर के सदर अस्पताल

जमशेदपुर के सदर अस्पताल में 23 सितंबर की रात डॉक्टर से हुए मारपीट मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर ओपीडी सेवा पूरी तरह बंद रहा. इस वजह से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. 26 सितंबर से ओपीडी सेवा शुरू हो जाएगी.

सदर अस्पताल

By

Published : Sep 25, 2019, 11:44 PM IST

जमशेदपुरः लौहनगरी के परसुडीह खासमहल स्थित सदर अस्पताल में 23 सितंबर की रात डॉक्टर की पिटाई मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर ओपीडी सेवा पूरी तरह बंद रहा. इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया है कि जब तक सशस्त्र बल की बहाली नहीं होती है होमगार्ड की संख्या बढ़ाई जाएगी असमाजिक तत्व की जानकारी के लिए इमरजेंसी में हूटर लगाया जाएगा.

देखें पूरी खबर
डॉक्टर की पिटाई का था मामला

23 सितंबर की रात फांसी लगाए युवक को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित करने पर परिजनों ने डॉक्टर की पिटाई की गई थी. इस मामले में सदर अस्पताल के डॉक्टर ने परसुडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की थी और आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी. वहीं, इस घटना के बाद आईएमए और अस्पताल के डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बंद करने की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें- जय श्री राम का नारा लगाने पर 17 छात्रों को किया स्कूल से निष्कासित, कई संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

26 सितंबर से ओपीडी सेवा शुरू हो जाएगी

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ वीणा सिंह ने बताया कि एसएसपी से सदर अस्पताल में दो शिफ्ट के चार सशस्त्र बल की मांग की गई है. जब तक उनकी बहाली नहीं होती है तब तक होमगार्ड की संख्या बढ़ाई जाएगी. डॉक्टर और नर्स की संख्या बढ़ाने के लिए सिविल सर्जन से मांग की गई है, जिससे मरीजों को परेशानी ना हो. उन्होंने बताया कि आए दिन इमरजेंसी में घटनाएं घटती रहती है, जिसे देखते हुए इमरजेंसी में हूटर लगाया जाएगा, जिससे हंगामा होते ही सही समय पर आसपास के लोगों को सूचना मिल सके. उपाधीक्षक ने बताया कि 26 सितंबर से ओपीडी सेवा शुरू कर दिया जाएगा. एक सप्ताह तक अगर उनकी मांग पर कार्रवाई नही होगी तो बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details