जमशेदपुरः शहर के एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित डीपीएस स्कूल के पास शनिवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. दरअसल, तेज रफ्तार ट्रक ने एक 12 वर्षीय छात्र रितिक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जमशेदपुरः तेज रफ्तार ट्रक ने 12 वर्षीय छात्र को रौंदा, मौके पर ही मौत - जमशेदपुर में छात्र की मौत
जमशेदपुर में एक 12 वर्षीय बच्चे को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, जिसकी वजह से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने शव को रख कर सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे.
इसे भी पढ़ें-ATM के उपयोग पर बैंक वसूलता है तरह-तरह का चार्ज, सुविधा के नाम मिलता है NO CASH
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चे को कुचलकर ट्रक चालक फरार हो गया, हादसे में छात्र के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. रितिक कक्षा 6 का छात्र था और वह अपने घर में सबसे बड़ा था. छात्र की मौत की सूचना के बाद परिजनों ने राजमार्ग को जाम कर दिया. परिजन ने बताया कि दस लाख रुपये के मुआवजे के बाद ही शव को अस्पताल में भेजा जाएगा. मृतक के परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है.