झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: फ्रंटलाइन वारियर्स पर कोरोना का कहर, इलाज के बाद ठीक हुए एक जवान की हुई मौत - जमशेदपुर कोरोना केस खबर

जमशेदपुर में कोरोना वायरस का कहर फ्रंटलाइन वारियर्स पर देखने को मिल रहा है. कोरोना संक्रमण से ठीक हुए प्रशिक्षु अवर निरीक्षक की मौत होने का मामला सामने आया है.

coronavirus-effect-on-frontline-warriors-in-jamshedpur
फ्रंटलाइन वारियर्स पर कोरोना का कहर

By

Published : Sep 8, 2020, 8:34 AM IST

जमशेदपुर:कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. कोरोना से जमशेदपुर में सैकड़ों पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कोरोना से ठीक हुए एक पुलिसकर्मी की मौत भी हुई है.

फ्रंटलाइन वारियर्स पर कोरोना का कहर जारी
कोरोना महामारी के कहर से फ्रंटलाइन में कार्य कर रहे कोरोना वारियर्स की दुनिया एकदम से बदल गई है. महामारी के कारण देश में हजारों लोगों की जान चली गई. लाखों लोग घरों में बंद हैं. लाखों लोगों बेरोजगार हो गए. इन सबके बीच जमशेदपुर शहर में फ्रंटलाइन में कार्य कर रहे पुलिसकर्मी भी रोजाना कोरोना संक्रमितों हो रहे हैं. इधर शहर के कई थानों और एसएसपी कार्यालय में कार्य कर रहे कोरोना वारियर्स पहले से ही कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.


प्रशिक्षु अवर निरीक्षक की हुई मौत
इसी बीच प्रशिक्षु अवर निरीक्षक विजय शंकर सिंह की मौत का मामला सामने आया है. इनका इलाज बिस्टुपुर स्थित टीएमएच (टाटा मुख्य अस्पताल) में चल रहा था. इससे पहले विजय सिंह कोरोना से संक्रमित हुए पाए गए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके थे. बाद में इनकी तबीयत खराब हुई. उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. आइसोलेशन में और तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें फिर से टीएमएच ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-नाबलिग से दुष्कर्म और हत्या मामले में जल्द न्याय की मांग, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन


परिजनों को सौंपा गया शव
झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी के मुताबिक शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. शव को बिहार के भभुआ पैतृक गांव ले जाया गया है. पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9,079 है. झारखंड के जमशेदपुर में 221 सर्वाधिक मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details