झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में पत्थर से कूचकर एक व्यक्ति की हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस - पत्थर से कूचकर हत्या

जमशेदपुर में बड़शोल थाना (Barshol Police Station) के जामबनी गांव में एक व्यक्ति की पत्थर से कूचकर हत्या (Murder for Crushed by Stone) कर दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है.

ETV Bharat
एक व्यक्ति की हत्या

By

Published : Jul 2, 2021, 1:52 AM IST

Updated : Jul 2, 2021, 4:54 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के बड़शोल थाना (Barshol Police Station) क्षेत्र में एक व्यक्ति की पत्थर से कूचकर हत्या (Murder for Crushed by Stone) कर दी गई. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढे़ं: पिता-पुत्री ने दस्तावेज फाड़कर उड़ाए, चिल्लाए-कब मिलेगा इंसाफ और कूद गए मालगाड़ी के सामने

जानकारी के अनुसार बहरागोड़ा प्रखंड के जामबनी गांव में रबीन मुंडा (40 वर्ष) की अपराधियों ने पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया, कि गांव का ही रामसाई मुंडा घर आया और रबीन मुंडा को साथ ले गया, उसके बाद वह घर लौटकर वापस नहीं आया. घटना के अलगे दिन रबीन मुंडा का शव घर के कुछ दूरी से बरामद किया गया.

घटना में गांव के ही एक व्यक्ति के शामिल होने की आशंका

वहीं बड़शोल थाना प्रभारी ज्योति लाल राजबड़ा ने बताया, कि ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव पड़े होने की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उन्होंने बताया कि मृतक के सर और गले में चोट के निशान हैं, आशंका है कि पत्थर से कूचकर हत्या की गई है, शव की पहचान रबीन मुंडा की पत्नी ने की है. उन्होंने बताया कि परिजनों ने घर से बुलाकर ले जाने वाले व्यक्ति पर हत्या में शामिल होने की आशंका जताई है, पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, घटना की जांच की जा रही है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही घाटशिला के एसडीओ गुरदीप टोप्पो भी मौक पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की.

Last Updated : Jul 2, 2021, 4:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details