जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया वन क्षेत्रअन्तर्गत रंगामाटिया गांव में एक ग्रामीण को जंगली हाथी ने मार डाला. हादसे के वक्त 40 वर्षीय लोबिन गोप जंगल की ओर गया था. इस बीच गोप अचानक हाथी के सामने आ गया. इसके बाद हाथी ने ग्रामीण को पटककर मार डाला.
जमशेदपुर: जंगली हाथी ने ग्रामीण को पटककर मार डाला, हाथियों के हमले में इस साल जा चुकी है नौ लोगों की जान
पूर्वी सिंहभूम जिले में गुरुवार को जंगली हाथी ने रंगामाटिया गांव में एक ग्रामीण को पटककर मार डाला. इसको लेकर जिले में इस साल नौ लोगों की हाथियों के हमले में जान जा चुकी है. इससे स्थानीय ग्रामीण भयभीत हैं. वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया है.
इसे भी पढ़ें-गढ़वाः भालू से घंटों किया मुकाबला तब बची जान, घायल होकर पहुंचे अस्पताल लेकिन नहीं मिली दवा
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
ग्रामीण हादसे की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी. इसके बाद वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया. बता दें कि पिछले दिनों पुरनापानी गांव में एक ग्रामीण को जंगली हाथी ने मार डाला था. इन सबको लेकर इस वर्ष नौ लोगों की जान हाथी के हमले से गई है. ग्रामीण क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक हाथियों का झुंड घूम रहा है. एक हाथी के झुंड अलग से चलता है. इससे ग्रामीण भयभीत है.