जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के हाथी घोड़ा मंदिर के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद सड़क पर ही आधे घंटे तक शव पड़ा रहा, लेकिन किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी. सड़क हादसे का शिकार व्यक्ति गैस मिस्त्री का काम करता था.
जमशेदपुर: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, हाइवा चालक मौके से फरार - जमशेदपुर में सड़क हादसा
जमशेदपुर में साकची क्षेत्र के हाथी घोड़ा मंदिर के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. अर्जुन राम काम कर बाइक से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान साकची के घोड़ा मंदिर के पास हाइवा ने बाइक को अपनी चपेट में लिया, जिससे अर्जुन राम की घटनास्थल पर मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर में बैक करने के दौरान बस की चपेट में आया ठेला चालक, मौके पर हुई मौत
जानकारी के अनुसार अर्जुन राम काम कर बाइक से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान साकची के घोड़ा मंदिर के पास हाइवा ने बाइक को अपनी चपेट में लिया, जिससे अर्जुन राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आधे घंटे तक सड़क पर शव पड़ा रहा, लेकिन किसी ने पुलिस को जानकारी नहीं दी. अर्जुन मानगो थाना क्षेत्र के डाइगुटू रोड नंबर 7 का रहने वाला था. वहीं घटना के बाद से हाइवा चालक फरार हो गया.