झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरपीएफ को सफलताः 5 किलो चांदी के जेवर के साथ यात्री गिरफ्तार, जांच जारी - Jamshedpur news

जमशेदपुर में 5 किलो चांदी के जेवर के साथ एक यात्री गिरफ्तार किया गया है. टाटानगर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ ने हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन (Howrah Ahmedabad Express train) से इसको शिकंजे में लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

one passenger arrested with 5 kg silver jewelery from Howrah Ahmedabad Express train in Jamshedpur
जमशेदपुर

By

Published : Jul 30, 2022, 7:48 AM IST

जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Railway Station) की आरपीएफ स्कॉटिंग की टीम द्वारा हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन (Howrah Ahmedabad Express train) से 5 किलो चांदी के जेवर के साथ यात्री गिरफ्तार किया गया है. टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार यात्री कोलकाता का रहने वाला है और उसके पास गहनों का कोई दस्तावेज नहीं मिला है, इसलिए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.


जमशेदपुर के टाटानगर आरपीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवार आरपीएफ की स्कॉटिंग पार्टी ने हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन से कोलकाता के रहने वाला शशिकांत बेहरा को 5 किलो चांदी के जेवर के साथ राउरकेला से गिरफ्तार किया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजय तिवारी ने बताया कि हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस में हावड़ा से टाटा का टिकट लेकर कोलकाता निवासी शशिकांत बेहरा ट्रेन में चढ़ा.

यात्री से बरामद चांदी के जेवर

टाटानगर स्टेशन आने के बाद भी वह ट्रेन से नहीं उतरा, इस दौरान आरपीएफ स्कॉटिंग पार्टी को शशिकांत बेहरा पर शक हो गया. स्कॉटिंग टीम उस पर नजर रख रही थी, झारसुगुड़ा में पूछताछ के क्रम में बेहरा ने बताया कि ट्रेन में नींद लग जाने के कारण वह नहीं उतर पाया. वह राउरकेला स्टेशन में उतरने की बात कही. राउरकेला स्टेशन में उतरने के बाद वह पुनः ट्रेन की जनरल बोगी में बैठ गया. इधर बेहरा की एक्टिविटी से आरपीएफ जवानों का शक यकीन में तब्दील हो गया और फिर उसे हिरासत में लेकर उसके सामान की तलाशी ली गई. जिसमें उसके पास से साढ़े 5 किलो चांदी के जेवरात बरामद हुए लेकिन उसका कोई कागज वो पेश नहीं कर पाया. उन्होंने बताया कि शशिकांत बेहरा से पूछताछ उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details