पूर्वी सिंहभूमः जिले के घाटशिला अनुमंडल के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-18 पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर में पीछे से आ रही टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बस चालक की दर्दनाक मौत हो गई है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पूर्वी सिंहभूम में ट्रेलर में बस ने मारी टक्कर, बस चालक की मौत - पूर्वी सिंहभूम में सड़क हादसे में एक की मौत
पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला अनुमंडल में एक बस ने ट्रेलर में टक्कर मार दी. इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत, पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
सोमवार को क्रेन नहीं मिलने के कारण दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को एनएच-18 पर ही खड़ा कर दिया गया था. पश्चिम बंगाल के बागनान से नेतरहाट जा रही बस ने खड़ी ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में बस चालक की मौत हो गई. सड़क दुर्घटना में दो यात्रियों को चोट पहुंची है. दोनों यात्री को बहरागोड़ा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया. सूचना पर पहुंची बहरागोड़ा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मृतक चालक की पहचान नहीं हो पाई है.