जमशेदपुर: शहर में लॉकडाउन के बावजूद अवैध रुप से शराब की बिक्री जारी है. इसे लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मानगो में छापेमारी की. जिसमें एक ऑटो से अवैध विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार एसएसपी अनुप बिरथरे को गुप्त सूचना मिली थी कि मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू का रहने वाला लालता प्रसाद अवैध रुप से शराब की बिक्री करता था. जिसके बाद एसएसपी ने मानगो पुलिस को छापेमारी के निर्देश दिए.