झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, 1 की मौत 4 घायल - जमशेदपुर में बाइक टक्कर

जमशेदपुर में एक सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में चल रहा है, जिसमें दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

जमशेदपुर में भिषण सड़क दुर्घटना

By

Published : Oct 19, 2019, 7:41 PM IST

जमशेदपुर: जिले के पोटका थाना क्षेत्र के तेतला मोड़ स्थित काली मंदिर के पास सड़क दुर्घटना हुई. इस घटना में एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

देखें पूरा वीडियो

हेलमेट पहने होते तो बच सकती थी जान
जमशेदपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत काली मंदिर के पास तेज गति से आ रही दो बाइक आपस में टकरा गई. इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-एसेंबली के दौरान स्कूल में अचानक बेहोश हुई छात्रा, अस्पताल में मौत

वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सिर पर गंभीर चोटे आने की वजह से मौके पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details