जमशेदपुर: जिला समाहरणालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश भर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में शौचालय निर्माण और उसके उपयोग को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिले के उपायुक्त और यूनीसेफ के अधिकारी समेत जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत 55 पंचायतों के मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने भाग लिया.
कार्यशाला में सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर जिला में बनाये गए शौचालय का इस्तेमाल नहीं करने वालों को अभियान के तहत जागरूक करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय के इस्तेमाल के अलावा कचरा का उचित निपटान के लिए जनप्रतिनिधियों को कई सुझाव भी दिए गए.