झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: स्वच्छता अभियान को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन, पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा - workshop

पूर्वी सिंहभूम जिला में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय के निर्माण और स्वच्छता को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. स्वच्छता मिशन के तहत जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रखंड के सभी प्रतिनिधियों ने लिया भाग.

जिला समाहरणालय जमशेदपुर

By

Published : Jul 30, 2019, 7:43 AM IST

जमशेदपुर: जिला समाहरणालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश भर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में शौचालय निर्माण और उसके उपयोग को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिले के उपायुक्त और यूनीसेफ के अधिकारी समेत जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत 55 पंचायतों के मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने भाग लिया.

देखें पूरी खबर

कार्यशाला में सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर जिला में बनाये गए शौचालय का इस्तेमाल नहीं करने वालों को अभियान के तहत जागरूक करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय के इस्तेमाल के अलावा कचरा का उचित निपटान के लिए जनप्रतिनिधियों को कई सुझाव भी दिए गए.

ये भी पढ़े:- रांची: सिविल कोर्ट में दो ममालों पर हुई सुनवाई, अदालत ने ठहराया दोषी, मिली 7 साल की सजा

प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार ने बताया कि आज भी 23 फीसदी आबादी शौचालय का इस्तेमाल नहीं कर रही है. उन लोगों के बीच हम सभी लोगों को जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि अब ओडीएफ प्लस के तहत काम शुरू किया गया है, जिससे स्वच्छ भारत मिशन को पूरा किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details