जमशेदपुर:केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एकदिवसीय भूख हड़ताल रखा. झारखंड आंदोलनकारी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ने बताया है कि देश में हिटलरशाही चल रही है. केंद्र सरकार अडानी और अंबानी को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है.
जमशेदपुर: कृषि कानून को लेकर जेएमएम की भूख हड़ताल, कहा- केंद्र सरकार कर रही हिटलरशाही - जमशेदपुर में जेएमएम की एकदिवसीय भूख हड़ताल
जमशेदपुर में कृषि कानून के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक दिवसीय भूख हड़ताल किया. जहां जेएमएम के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि केंद्र सरकार अडानी और अंबानी को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है.
सड़क पर उतरी विपक्षी पार्टियां
नये कानून के खिलाफ देश में किसानों के समर्थन में विपक्षी पार्टियां सड़क पर उतर कर आंदोलन में साथ दे रही हैं. झारखंड में कांग्रेस और जेएमएम कृषि कानून के विरोध में लगातार आंदोलन कर रहा है. जिसके तहत जिलावार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
नये कानून से देश के पूंजीपतियों को लाभ
भूख हड़ताल कर धरना पर बैठे झारखंड आंदोलनकारी सह जेएमएम के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद लाल ने बताया है कि देश मे जब भी किसान आंदोलन हुआ है लंबे समय तक चला है और सरकार को झुकना पड़ा है. ऐसे में वर्तमान केंद्र सरकार हिटलरशाही कर रही है. उन्होंने बताया है कि नये कानून से देश के पूंजीपतियों को लाभ मिलेगा. अंबानी, अडानी को सरकार लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है. प्रमोद लाल ने देश के प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि किसानों से वार्ता कर समस्या का समाधान करे.