जमशेदपुर: जिले के सोनारी थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म
पकड़ा गया आरोपी सन्नी टांडी है जो सोनारी के रामनगर का रहने वाला है और उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि वह नशे की हालात था और उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. इस संबंध में डीएसपी अरविंद कुमार ने कहा कि बीते 16 सितंबर की रात नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया था और उसके दोस्त के साथ मारपीट भी की गई थी.