झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी - जमशेदपुर सोनारी थाना में पोस्को एक्ट

जमशेदपुर में एक नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने सन्नी टांडी नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह नशे की हालात था और उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस दूसरे युवक की तलाश कर रही है.

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में एक गिरफ्तार

By

Published : Sep 20, 2019, 7:27 PM IST

जमशेदपुर: जिले के सोनारी थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

देखें पूरी खबर

नाबालिग के साथ दुष्कर्म

पकड़ा गया आरोपी सन्नी टांडी है जो सोनारी के रामनगर का रहने वाला है और उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि वह नशे की हालात था और उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. इस संबंध में डीएसपी अरविंद कुमार ने कहा कि बीते 16 सितंबर की रात नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया था और उसके दोस्त के साथ मारपीट भी की गई थी.

ये भी पढ़ें-रिश्तेदार से मिलने जा रहा था शख्स, बच्चा चोर समझ लोगों ने कर दी पिटाई

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

इस संबंध में सोनारी थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने काफी पेशेवर तरीके से इस कांड का उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त अभियुक्त सनी टांडी को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसके बयान के आधार पर वारदात के समय उसके द्वारा पहना हुआ कपड़ा भी बरामद किया गया है. कांड में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details