जमशेदपुर: बिष्टूपुर पुलिस ने लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति ने कदमा के रहने वाले कृष्णा वर्मा से लोन दिलाने के नाम पर उसका बाइक, मोबाइल और करीब तीन हजार रुपए ठग लिया था.
बैंक से लोन दिलाने के नाम पर करता था ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - जमशेदपुर में ठग गिरफ्तार
जमशेदपुर में पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से ठगी की मोटरसाइकिल, मोबाइल और पैसे बरामद किए हैं.
बिष्टूपुर थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने बताया कि कृष्णा कुमार नामक व्यक्ति से मुकेश उर्फ रियाज खान ने उसे साकची एचडीएफसी बैंक से लोन दिलवाने के नाम पर बुलाया, उसके बाद बहला फुसला कर उसका बाइक, मोबाइल और नगद रुपया लिया और फरार हो गया, इसे लेकर पीड़ित अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए ओलीडीह थाना क्षेत्र के हयातनगर के रहने वाले रियाज खान को गिरफ्तार किया है, आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक, मोबाइल और नगद 2,270 रुपए बराबद किए हैं.