झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः देसी पिस्टल के साथ एक शख्स गिरफ्तार, जिंदा कारतूस भी जब्त - जमशेदपुर की अपराध की खबर

जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार को एक सफेद लक्जरी कार से एक देसी पिस्टल और चार जिंदा गोली बरामद किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

One accused arrested with country pistol
देशी पिस्टल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Feb 19, 2021, 7:00 AM IST

जमशेदपुरः शहर में उलीडीह थाना क्षेत्र के क्रॉस रोड के पास वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार को पुलिस ने एक देसी पिस्टल और चार जिंदा गोली बरामद कर लिया है. साथ ही अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ेंःधनबादः ब्रेक फेल होने से क्रेन दुर्घटनाग्रस्त, दो कोलकर्मी घायल

थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल ने बताया कि मानगो थाना क्षेत्र के रहने वाले सागर प्रसाद को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि पिस्टल मानगो के रहने वाले मृतक नौशाद का है. मृतक नौशाद की ओर से कुछ दिनों पूर्व रखने के लिए दिया गया था. नौशाद की मौत कुछ दिनों पहले हो चुकी है. इसके बाद से सागर के पास मृतक का पिस्टल पड़ा हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्त सागर श्रीराम फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट का काम किया करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details