जमशेदपुर: टाटा समूह के संस्थापक जेएन टाटा की 181वीं जयंती की पूर्व संध्या पर सोमवर को टाटा के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने जुबिली पार्क में बटन दबाकर विद्युत-सज्जा का उद्घाटन किया.
संस्थापक दिवस पर जुबिली पार्क सहित शहर के चौक-चौराहों सहित पूरे शहर को विद्युत सज्जा के जरिए दुल्हन की तरह सजाया गया है. टाटा कंपनी के संस्थापक जेएन टाटा की 181वीं जयंती के मौके पर जमशेदपुर के जुबिली पार्क में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इसको लेकर पार्क को अद्भुत तरीके से लाइटिंग के जरिए सजाया गया है. इसको लेकर कार्यक्रम के पूर्व संध्या में टाटा कंपनी के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने विद्युत सज्जा का उद्धाटन किया.