झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः प्रशासन को सहयोग कार्यक्रम के तहत चाकुलिया में पुलिसकर्मियों की हुई ऑनस्पॉट स्वास्थ्य जांच

जमशेदपुर के चाकुलिया में कारोना के दो संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है. बुधवार को चेक पोस्ट पर तैनात प्रशासनिक पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों की आरोग्य सेतु एप के प्रावधानों के तहत ऑनस्पॉट मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गई. पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी खुद ही एंबुलेंस चलाकर पहुंचें थे.

on spot health checkup of police members in jamshedpur
जांच करते स्वास्थ्य कर्मी

By

Published : May 13, 2020, 6:41 PM IST

जमशेदपुरः मंगलवार को चाकुलिया में कोरोना के दो संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं. विशेष तौर पर बंगाल से आने-जाने वालों पर ज्यादा निगरानी और चौकसी रखी जा रही है.

और पढ़ें- मंगलवार को मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 173

सरकारी अस्पतालों पर दवाब

बंगाल और झारखंड के सीमा चाकुलिया में तैनात प्रशासनिक कर्मी और पुलिस के पदाधिकारी पर संक्रमण का खतरा इस समय बहुत ज्यादा है क्योंकि झारखंड से बंगाल जाने वाले वाहन इसका इस्तेमाल करते हैं. आने वालों की जांच और राज्य के नागरिकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना है. अभी सरकारी अस्पतालों पर दवाब बहुत ज्यादा है इसलिए एक कोरोना योद्धा डॉक्टर और एक राजनीतिक कार्यकर्ता की अपनी व्यक्तिगत सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए शुरू की गई यह पहल जारी है.

बुधवार को चेक पोस्ट पर तैनात प्रशासनिक पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों की आरोग्य सेतु एप के प्रावधानों के तहत ऑनस्पॉट मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गई. डीहाइड्रेशन का शिकार होने से बचने के लिए ओआरएस पैक भी दिए गए. पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक कर्मियों को मास्क, सेनेटाइजर और फेस शील्ड भी दिए गए. पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी खुद ही एंबुलेंस चलाकर पहुंचें थे. साथ में उनकी पत्नी डॉ श्रद्धा के अलावा गोपन परिहारी भी पहुंचे. एंबुलेंस में ऑक्सीजन और दवाईयों की व्यवस्था की गई थी ताकि अगर किसी कोरोना-योद्धा की तबीयत चिंताजनक हो तो उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details