चाईबासाः मझगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगरपदा गांव में एक व्यक्ति ने एक वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार आरोपी विजय बिरुआ की पत्नी काफी दिनों से बीमार चल रही थी. उसने अपनी पत्नी का इलाज कई झोलाछाप डॉक्टरों से कराया, जिसमें उसके काफी रुपए खर्च हो गए. इसके बाद विजय बिरुआ ने अपने साले नोनदो तिरिया के साथ पत्नी को लेकर पड़ोस के गांव पोखरिया-गीतलपी में एक तांत्रिक के पास झाड़ फूंक के लिए गया. इस दौरान तांत्रिक ने बताया कि उसके घर में एक डायन का साया है.