जानकारी देते पुलिस अधिकारी जमशेदपुरः एक शख्स की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना परसुडीह थाना क्षेत्र की है. शख्स की उम्र 52 साल के लगभग की बताई जा रही है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः Jamshedpur News: रांची के करोड़पति युवा करोबारी की होटल में संदिग्ध अवस्था में मौत, साथ में थी एक युवती
बता दें कि परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत लोको रेलवे फाटक के पास हावड़ा मुंबई मेन लाइन में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान की जा रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि परसुडीह लोको का फाटक बंद था. उस दौरान इस्पात एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी. अचानक वहां खड़ा एक व्यक्ति ट्रेन की आखरी तीन बोगियों के गुजरने से पहले ही ट्रेन के नीचे कूद पड़ा, जिससे मौके पर ही कटकर उसकी मौत हो गई. लोगों ने बताया कि उसे बचाने का मौका भी नहीं मिला.
बता दें कि आए दिन जमशेदपुर में इस तरह के हादसे सामने आते रहते हैं. जिसमें अक्सर लोगों की लापरवाही सामने आती है. जरूरत है कि रेल नियमों को लेकर लोग जागरूक हो, साथ ही ट्रेन पर चढ़ने उतरने के समय सावधानी बरतें. अक्सर लोग चलती ट्रेन में चढ़ने या फिर उतरने लगते हैं. जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं. जिसमें कई बार लोगों को जान से भी हाथ धोना पड़ता है.