जमशेदपुर:उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई में सोमवार की सुबह एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया. मृतक बिरसानगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर-2 का रहने वाला है. बुजुर्ग भिक्षा मांगकर अपना जीवन यापन करता था. कुछ दिनों पूर्व हाथ में चोट आने के कारण वह मानगो, डिमना, उलीडीह के इलाकों में भिक्षा मांगकर अपना जीवन चला रहा था.
जमशेदपुर: बुजुर्ग का शव बरामद, हत्या की जताई जा रही आशंका - जमशेदपुर में हत्या का केस
जमशेदपुर में एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया. अज्ञात युवकों से कहासुनी होने के बाद युवकों ने बुजुर्ग की हत्या की बात कही जा रही है. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.
बुजुर्ग का बरामद हुआ शव
इसे भी पढ़ें-कोडरमाः 115 जिंदा कछुआ बरामद, RPF ने वन विभाग को किया सुपुर्द
हत्या की आशंका
पुलिस की अब तक की जांच के मुताबिक रविवार की देर रात अज्ञात युवकों से उसकी कहासुनी हो गई थी. इसके बाद अज्ञात युवकों ने बुजुर्ग की हत्या कर दी. प्राथमिक जांच में हत्या का मामला प्रतीत होता है. घटनास्थल से पुलिस को सीसीटीवी में कुछ व्यक्ति भी दिखे हैं, जिसके सहारे आरोपियों की पहचान की जाएगी.