झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: बुजुर्ग ने की आत्महत्या, आर्थिक तंगी में उठाया कदम

जमशेदपुर में बुजुर्ग ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों का कहना है कि बुजुर्ग कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है.

old-man-committed-suicide-in-jamshedpur
बुजुर्ग की आत्महत्या

By

Published : Jan 25, 2021, 12:35 PM IST

जमशेदपुर:मानगो थाना क्षेत्र के रहने वाले एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक आर्थिक तंगी के कारण हरमू दास ने आत्महत्या की है. मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्‌टू टोला निवासी हरमू दास ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. सुबह परिजनों ने दरवाजा खोलने की बात कही तो घर के अंदर से कोई आवाज नहीं आई, जिसके बाद आस पड़ोस के लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया तो देखा कि बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली है.

इसे भी पढ़ें-आरटीई के तहत रांची जिले में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 27 जनवरी से 2 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

परिजनों के मुताबिक हरमू दास कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे. परिवार वालों से ज्यादा बातचीत भी नहीं करते थे. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय मानगो पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी कॉलेज के शीतगृह में रख दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details