झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में बुजुर्ग ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - जमशेदपुर में बुजुर्ग की मौत

जमशेदपुर में एक बुजुर्ग के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है. वहीं कहा जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते बुजुर्ग ने आत्महत्या की है.

old man committed suicide
बुजुर्ग ने की आत्महत्या

By

Published : Sep 7, 2020, 10:07 AM IST

जमशेदपुर: बर्मा माइंस थाना क्षेत्र में सुनसुनिया गेट के पास पुलिया पर एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बर्मा माइंस थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि बुजुर्ग ईस्ट प्लांट बस्ती का रहने वाले थे. मामले की जांच की जा रही है.

बुजुर्ग ने की आत्महत्या

जमशेदपुर के बर्मा माइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनसुनिया गेट के पास स्थित पूल पर 60 वर्षीय जोगिंदर सिंह नामक एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. सुबह स्थानीय लोगों ने जब पुल से एक व्यक्ति को लटके देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. थोड़ी ही देर में लोगों की भीड़ लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: मनचले युवकों ने की दंपति की पिटाई, FIR दर्ज


पारिवारिक विवाद के चलते की आत्महत्या
बताया जा रहा है कि इस्प्लांट बस्ती के रहने वाले जोगिंदर सिंह ने पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या की है. वो बीते 6 सितंबर की शाम से लापता थे. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन घटना स्थल पहुंचे. मामले की जानकारी देते हुए बर्मा माइंस के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. मामले में जांच की जा रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details