झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, RPF की टीम ने पकड़ा - जमशेदपुर में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक अधेड़ को आरपीएफ ने पकड़ा. जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराकर जेल भेज दिया.

old man arrested for fraund in the name of getting job in railway in jamshedpur
ठगी करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2021, 3:56 PM IST

जमशेदपुरः शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र में आरपीएफ की टीम ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक 75 वर्षीय गोलख बिहारी साहू को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार गोलख साहू के पास से पुलिस ने 14 मोहर बरामद किए गए हैं, जिसमें रेलवे के विभिन्न अधिकारियों के नाम के मोहर के अलावा ग्राम प्रधान के नाम का भी मोहर बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें-मकर संक्रांति आज, लोगों ने की तिलकुट की खरीदारी


इंटरव्यू के लिए युवती को ले जा रहा था आरोपी
आरपीएफ को सूचना मिली थी कि एक अधेड़ रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए एक महिला और उसकी बेटी को चक्रधरपुर लेकर जा रहा है, जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने तीनों को परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ लिया. जांच के दौरान गोलख बिहारी के पास से रेलवे के कई अधिकारियों के नाम का स्टांप के साथ कई दस्तावेज बरामद किए गए.

पूछताछ पर महिला ने बताया कि गोलख बिहारी उसकी बेटी को रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए एक माह से संपर्क में था और कई दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी कराया. इंटरव्यू के लिए चक्रधरपुर ले जा रहा था. आरपीएफ की टीम ने चक्रधरपुर रेलवे कार्यालय से संपर्क कर सच्चाई का पता किया, जिसके बाद आरपीएफ ने गोलख बिहारी साहू को परसुडीह पुलिस के हवाले कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details