झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रक-ट्रेलर एसोसिएशन की हुई बैठक, 24 मई से ओडिशा के वाहन झारखंड में नहीं करेंगे प्रवेश

जमशेदपुर में ओडिशा में बड़े वाहनों में माल लोडिंग नहीं करने देने के विरोध में ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन ने बैठक की. एसोसिएशन के संरक्षक का कहना है कि 24 मई से ओडिशा के वाहनों को झारखंड में प्रवेश नहीं होने देंगे.

ट्रक-ट्रेलर एसोसिएशन की बैठक

By

Published : May 19, 2019, 11:07 PM IST

जमशेदपुर: ओडिशा में बड़े वाहनों में माल लोडिंग नहीं करने देने के विरोध में जिले के ट्रक-ट्रेलर एसोसिएशन की ओर से बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई गई है. एसोसिएशन के संरक्षक ने बताया है कि 24 मई से ओडिशा के वाहनों को झारखंड में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

ट्रक-ट्रेलर एसोसिएशन के संरक्षक धनंजय राय का बयान

एसोसिएशन के संरक्षक धनंजय राय ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई माह से ओडिशा के कोइरा और बड़बिल माइंस से जमशेदपुर से गये बड़े वाहनों में स्थानीय ट्रांसपोर्टरों द्वारा माल लोडिंग नहीं करने दिया जा रहा है. जिसकी जानकारी पूर्व में झारखंड के मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन को दिया गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिससे यहां के हजारों वाहन मालिक की स्थिति दयनीय होती जा रही है.

उन्होंने बताया है कि ओडिशा के वाहन यहां से माल लोडिंग करते हैं लेकिन हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. बैठक के बाद दोनों जिला के कमिश्नर से वार्ता की जाएगी और 24 मई से ओडिशा और झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में कैम्प कर ओडिशा के वाहनों को प्रवेश करने से रोका जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details