झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: सदर प्रखंड समेत कई ब्लॉक में गर्भवती माताओं को बांटा पोषाहार, डीसी ने दिए थे निर्देश - distribution of nutrition among babies and pregnant mothers in jamshedpur

जमशेदपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार को पोषाहार बांटा गया. इस संबंध में डीसी ने जिला समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिए थे. इस कार्यक्रम के तहत सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों से संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका, सहायिकाओं ने घर-घर जाकर पोषाहार बांटा.

Nutritional distribution in jamshedpur
सदर प्रखंड समेत कई ब्लॉक में गर्भवती माताओं को बांटा पोषाहार

By

Published : Aug 21, 2020, 9:13 PM IST

जमशेदपुर: शहर में उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर समाज कल्याण पदाधिकारी ने सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए पोषाहार वितरण का निर्देश दिया है. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित शत-प्रतिशत बच्चों और गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं के लिए पोषाहार वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसको लेकर शुक्रवार को सदर प्रखंड जमशेदपुर, बोड़ाम, पटमदा, बहरागोडा आदि में पोषाहार का वितरण किया गया.

ये भी देखें-कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का बयान, कहा- झारखंड में श्वेत क्रांति लाने के लिए हैं संकल्पित

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जारी अनलॉक की प्रक्रिया के मद्देनजर जिले के विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद हैं. इस दौरान जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित नौनिहालों तथा गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं के बीच जिला समाज कल्याण विभाग से पोषाहार का वितरण नियमित किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार सदर प्रखंड जमशेदपुर, बोड़ाम, पटमदा, बहरागोडा, घाटशिला, डुमरिया, गुड़ाबांदा और अन्य सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका,सहायिका ने घर - घर जाकर पोषाहार का वितरण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details