झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मददगार: जमशेदपुर में प्लाज्मा डोनर की संख्या बढ़ी, कोई 9 बार तो कोई 2 बार कर चुका है प्लाज्मा डोनेट - प्लाज्मा डोनर

जमशेदपुर में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे जमशेदपुर में से प्लाज्मा डोनरों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है. आए दिन कुछ समाजिक संस्थानों की मदद से लोग प्लाज्मा देने पहुंच रहे हैं.

jamshedpur
प्लाजमा डोनेट करते लोग

By

Published : Apr 28, 2021, 4:26 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 10:41 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना के सक्रंमण के मामले जमशेदपुर में दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. पूर्वी सिहभूम जिले में सरकारी आंकड़ों में कोरोना सक्रंमितों की संख्या 800 को पार कर गया है. वहीं, मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना में गंभीर रूप से पीड़ितों को प्लाज्मा की आवश्यकता पड़ती है. इसके लिए वैसे लोगों की जरूरत होती है जो कोरोना सक्रंमण से ठीक हो गए हैं. पहले इनकी संख्या कम थी, ऐसे में जमशेदपुर में कुछ समाजिक संस्थानों की मदद से प्लाज्मा डोनरों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हो रही है. प्रतिदिन तीन से चार लोग आकर प्लाज्मा दान कर रहे हैं.

ये भी पढ़े-ऑक्सीजन एक्सप्रेस तीन टैंकर लेकर बोकारो से लखनऊ के लिए रवाना, 23 अप्रैल से लगातार जारी है सिलसिला

देखें पूरी खबर, कैसे बने मददगार

कई बार प्लाज्मा डोनेट चुके हैं राजेश

प्लाज्मा दान करने वालों में राजेश भी शामिल हैं. जमशेदपुर के सिदगोड़ा के रहने वाले राजेश अबतक 9 बार प्लाज्मा दे चुके हैं. यहीं नहीं कई ऐसे लोग हैं, जो दो- दो बार प्लाज्मा दे चुके हैं. और उन्हें प्लाज्मा देने में आत्म संतुष्टि मिलती है.

रेड क्रास के पास प्लाजमा के लिए आते हैं फोन

जैसे-जैसे शहर में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, रेड क्रास के पास लगातार प्लाज्मा के लिए लगातार फोन आ रहे हैं. जमशेदपुर में ब्लड बैंक प्लाज्मा देने की प्रक्रिया शाम को की जाती है. जिन्हें भी प्लाजमा देना है, वे शाम को आकर प्लाज्मा देते हैं. वैसे तो कई स्वंयसेवी संस्था प्लाज्मा के लिए अभियान चलाती है, लेकिन जिला प्रशासन के सहयोग से रेड क्रास सोसायटी के लोग ब्लड बैंक प्लाज्मा के लिए ज्यादा सक्रिय रहते हैं. जमशेदपुर रेड क्रास सोसायटी के मानद महासचिव विजय सिंह ने बताया कि कोरोना काल में प्लाज्मा की अधिक डिमांड है. यहां के लोग जागरूक रहने के कारण कोरोना से ठीक होकर प्लाज्मा दान करते हैं. प्लाज्मा की इतनी मांग है कि दूसरे जिलों से भी लोग यहां से प्लाज्मा ले जाते हैं. जमशेदपुर में सबसे ज्यादा प्लाज्मा टाटा स्टील कर्मचारी देते हैं. ये जमशेदपुर में अभी तक 340 यूनिट प्लाज्मा लोग दे चुकें हैं.

कुछ दिनों के आकंड़े किस दिन कितना युनिट प्लाज्मा डोनेट किया गया.

18/4/21 -4 यूनिट

19/04/21 -9 यूनिट

20/04/21-5 यूनिट

21/04/21 -7 यूनिट

22/04/21-7 यूनिट

23/04/21-6 यूनिट

24/04/21 -6 यूनिट

15 दिन में एक बार दिया जा सकता है प्लाज्मा

जानकारी के अनुसार, एक बार रक्तदान करने के बाद 3 महीने के बाद दूसरी बार रक्तदान किया जाता है. जबकि प्लाज्मा, कोरोना के निगेटिव होने के 28 दिन के बाद आप दे सकते हैं. अगर इम्यूनिटी अच्छी है तो 15 दिन के बाद फिर दे सकते हैं. इस मामले में डॉ. लाल बहादुर सिंह ने बताया कि कोरोना सक्रंमितों के लिए प्लाज्मा की काफी मांग रहती है. इसमें वही लोग प्लाज्मा दे सकते हैं, जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

Last Updated : Apr 28, 2021, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details