जमशेदपुर: शहर के परसुडीह खासमहल स्थित सदर अस्पताल में लॉकडाउन खुलने के बाद मरीजों की तादाद काफी बढ़ गयी है. दरअसल, सदर अस्पताल में इन दिनों ज्यादा संख्या में मरीज इलाज करवाने आ रहे हैं. अस्पताल के ओपीडी में आने वाले मरीजों में सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा है.
मामले के बारे में जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरुण विजय कुमार बाखला ने बताया है कि लॉकडाउन के खुलने के बाद ज्यादा संख्या में आने वाले मरीजों में सर्दी-खांसी, बुखार के मरीज हैं, जिन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन मरीजों को समझाया जा रहा है कि उन्हें अधिक परेशानी होने पर वे डॉक्टरों से संपर्क करें. उन्हें कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. इलाज करवाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-दुबई में फंसे झारखंड के तीन जिलों के 26 प्रवासी मजदूर, वतन वापसी की लगाई गुहार