झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः जमशेदपुर में कोरोना जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा, डीसी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

जमशेदपुर में कोरोना की रफ्तार दिन प्रतिदिन तेज हो रही है. ऐसे में प्रशासन के सामने काफी चुनौती है. कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग की तैयारी कर रहा है.

कोरोना जांच में तेजी
कोरोना जांच में तेजी

By

Published : Aug 13, 2020, 9:42 PM IST

जमशेदपुरः जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर इसकी रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोविड-19 जांच सुनिश्चित की जा रही है. इसी क्रम में उपायुक्त सूरज कुमार द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रैपिड टेस्टिंग किट के उपयोग हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि 18 अगस्त को व्यापक अभियान चलाते हुए जिला प्रशासन द्वारा जांच गति में तेजी लाने के उद्देश्य से ज्यादा से ज्यादा लोगों का रैपिड टेस्ट कराया जाएगा.

सभी प्रखंडों में भी व्यापक स्तर पर जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रैपिड एंटिजन टेस्ट किट उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है. उपायुक्त ने कहा कि आइसोलेशन सेंटर में रह रहे लोगों की कोविड-19 जांच समय पर सुनिश्चित करायें एवं डाटा संधारित करें.

कंटेन्मेंट जोन में बांस का घेरा बनाते हुए पोस्टर चिपकाने का निर्देश दिया गया. साथ ही कंटेन्मेंट जोन में सभी नियमों का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.

उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को प्रतिदिन का Discharge Summary बनाने का निर्देश दिया गया ताकि समय रहते हॉस्पिटल/कोविड केयर सेंटर/आइसोलेशन सेंटर में बेड खाली कराते हुए आवश्यकतानुसार बेड का उपयोग किया जा सके.

इसके अलावा कोरोना संक्रमितों के क्लोज कांटेक्ट में आए लोगों की पहचान हेतु सघन कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करते रहने पर बल दिया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में समाहरणालय सभागार से वरीय पुलिस अधीक्षक एम तमिल वणन, अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. आर एन झा, अंचलाधिकारी जमशेदपुर सदर अनुराग तिवारी, कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमती सविता टोपनो तथा अन्य पदाधिकारी एवं चिकित्सक शामिल हुए.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना का बढ़ता प्रकोप, अब तक 20,321 संक्रमित, 204 की मौत

झारखंड में कोरोना का कहर जारी

झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 20,321 पहुंच गया है. इनमें कुल 12,412 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 204 लोगों की मौत हो चुकी है.अब तक राज्य में कुल 4,04,130 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 60.21% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.99% हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details