झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अब प. बंगाल जाने वाले यात्रियों को RTPCR जांच कराना होगा अनिवार्य, तभी मिलेगी यात्रा की अनुमति - New Protocol for Travelers

साउथ ईस्टर्न रेलवे ने गुरुवार को आमलोगों के लिए सूचना जारी कर कहा है कि पंश्चिम बंगाल आने वाले यात्रियों को RTPCR जांच साथ रखना अनिवार्य होगा.

now-passengers-to-bengal-will-have-to-undergo-rtpcr-check-mandatory
अब बंगाल जाने वाले यात्रियों को RTPCR जांच कराना होगा अनिवार्य

By

Published : May 6, 2021, 11:05 PM IST

जमशेदपुरः देश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने नया फैसला लिया है. अब देश के किसी भी प्रदेश से प. बंगाल जाने वाले यात्रियों को RTPCR जांच कराना अनिवार्य कर दिया गया है. रांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी. साउथ ईस्टर्न रेलवे ने इसको लेकर गुरुवार को आमलोगों के लिए सूचना जारी कर दी है.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः पुलिस वेलफेयर फंड से खरीदा जाएगा मास्क, ग्लब्स और सेनेटाइजर

साउथ ईस्टर्न रेलवे ने कहा है कि देश के किसी भी हिस्से से ट्रेनों के माध्यम से पश्चिम बंगाल आते हैं, तो आने वाले यात्रियों को आरटी पीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा. ट्रेन यात्रियों के लिए 72 घंटे के पहले तक का आरटी पीसीआर जांच कराकर निगेटिव रिपोर्ट साथ में रखना होगा. बता दें कि गृह मंत्रालय ने समय-समय पर देश में कोरोना को लेकर कई आदेश जारी की है, इस आदेश के तहत ही रेल यात्रियों को नया प्रोटोकॉल को पालन करना होगा.

ट्रेन पर खानपान

किसी भी खानपान शुल्क को किराए में शामिल नहीं किया जाएगा. ट्रेनों में प्री-पेड खानपान सेवाएं बंद रहेगी, लेकिन रेडी टू ईट भोजन, पैक्ड आइटम, डिब्बाबंद पेयजल की बोतलें, चाय , कॉफी , पेय पदार्थ यात्रियों को पैंट्रीकार में भुगतान के आधार पर उपलब्ध कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details