जमशेदपुर: बीएसएनएल ने अपने ऑफिस में आधार सेवा केंद्र खोला है. बिस्टुपुर स्थित बीएसएनएल ऑफिस में इस केंद्र का उद्धाटन हुआ है. बीएसएनएल झारखंड के मुख्य महाप्रबंधक केके ठाकुर ने किया इसे जनता को समर्पित किया है. झारखंड के किसी बीएसएनएल ऑफिस में खुलने वाला यहा पहला केंद्र है.
जमशेदपुरः BSNL ऑफिस में खुला झारखंड का पहला आधार सेवा केंद्र - Jharkhand
बीएसएनएल अब आम जनता के लिए नई सुविधा देने जा रही है. बिस्टुपुर बीएसएनएल कार्यालय में झारखंड का पहला आधार सेवा केंद्र खोला गया है. मौके पर मौजूद बीएसएनएल झारखंड के मुख्यमहाप्रबंधक ने बताया कि देश भर के बीएसएनएल कार्यालय परिसर में तीन हजार आधार सेवा केंद्र खोला जाएगा.
बीएसएनएल झारखंड के मुख्य महाप्रबंधक के के ठाकुर ने बताया कि अपने उपभोक्ताओं के अलावा आम जनता के लिए भी इस सुविधा की शुरुआत की गई है. आधार सेवा केंद्र में दो सिस्टम काम करेगा. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सेवा केंद्र खुला रहेगा. नया आधार नि:शुल्क बनेगा. पुराने आधार में त्रुटियां सुधारने के लिए निर्धारित शुल्क रखा गया है. उन्होंने बताया कि बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं के लिए जल्द ही 4G सुविधा देने की तैयारी में है. 5G के लिए टेस्टिंग भी किया जा रहा है.
झारखंड में 30 आधार सेवा केंद्र खोले जाएंगे. जिनमे जमशेदपुर में तीन और आधार सेवा केंद्र खोले जाएंगे. मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि झारखंड सरकार से स्वीकृति मिल गयी है. सभी जिला मुख्यालय परिसर में वाई-फाई सेवा शुरू की जाएगी. अभी श्रावणी मेला देवघर से इसकी शुरुआत की गई है.