झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर लोकसभा के नामांकन की अधिसूचना 16 अप्रैल से, प्रशासन की रहेगी पैनी नजर - etv bharat jharkahnd

जमशेदपुर लोकसभा के नामांकन की अधिसूचना 16 अप्रैल से जारी कर दी गई है. 23 अप्रैल तक होने वाले नामांकन के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. कार्यालय परिसर और कार्यालय के बाहर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी. आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. इसके अलावा जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग के साथ सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

अमित कुमार, लोकसभा निर्वाचन पदाधिकारी

By

Published : Apr 16, 2019, 11:13 AM IST

जमशेदपुर: लोकसभा के लिए नामांकन की अधिसूचना 16 अप्रैल से जारी कर दी गई है. 23 अप्रैल तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे. जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया है कि उपायुक्त कार्यालय परिसर में प्रत्याशी के साथ 5 लोगों को प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी. सुबह ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन स्वीकार किया जाएगा.

जानकारी देते अमित कुमार

ये भी पढ़ें-क्रिकेट विश्वकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, झारखंड के 'लाल' फिर मचाएंगे धमाल

जानकारी देते हुए जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया है कि सुबह ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन की प्रक्रिया होगी. प्रत्याशी को दस्तावेज के साथ पांच लोगों को ही उपायुक्त कार्यालय में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है. सौ मीटर के दायरे में वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी और भीड़ को नियंत्रण किया जाएगा.

अमित कुमार ने बताया कि 17,19 और 21 अप्रैल को अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा. नामांकन की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग होगी. कार्यालय परिसर और कार्यालय के बाहर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी. आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. इसके अलावा जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग के साथ सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details