झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः बिना मास्क पहने वॉलीबाल खेल रहे लड़कों को नोटिस, निरीक्षण में पकड़े गए - जमशेदपुर में बिना मास्क पहने लड़कों को नोटिस

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार के निर्देश पर इंसिडेंट कमांडर चंद्रदेव प्रसाद ने सोनारी में चार कंटेनमेंट जोन इंद्रा मार्ग खूंटाडीह, संगम विहार, ईस्ट सोनारी और जगबंधु कॉलोनी में निरीक्षण किया. इस दौरान टेल्को क्षेत्र में बिना मास्क पहने वॉलीबाल खेल रहे 7 लड़कों को नोटिस सौंपा.

notice to boys in jamshedpur
notice to boys in jamshedpur

By

Published : Aug 2, 2020, 5:22 AM IST

जमशेदपुरःउपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार के निर्देश पर इंसिडेंट कमांडर चंद्रदेव प्रसाद ने सोनारी में चार कंटेनमेंट जोन इंद्रा मार्ग खूंटाडीह, संगम विहार, ईस्ट सोनारी और जगबंधु कॉलोनी में निरीक्षण किया. इस दौरान टेल्को क्षेत्र में बिना मास्क पहने वॉलीबाल खेल रहे 7 लड़कों को नोटिस सौंपा.

निरीक्षण के दौरान कदमा में साउथ इंडियन टिफिन नामक होटल और ठेले पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन मिलने पर 72 घंटे के लिए बंद कराकर नोटिस सौंपा. वहीं इंसिडेंट कमांडर प्रमोद राम ने टेल्को क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन कर वॉलीबाल खेल रहे 7 लड़कों को भी नोटिस दिया. साथ ही चेतावनी दी कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलने पर सख्त कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें-राजस्थान :हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष

शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इंसिडेंट कमांडर ने होम क्वॉरेंटाइन लोगों की जांच की. इंसिडेंट कमांडर ने लोगों को जागरूक भी किया. उन्होंने दुकानदारों को चेताया कि जो दुकानदार सेनेटाइजर एवं मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं उन पर सख्ती होगी.

रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया

इंसिडेंट कमांडर चंद्रदेव प्रसाद ने कोरोना संक्रमित के क्लोज कांटेक्ट लोगों का रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया. मौके पर कुल 30 लोगों के एकत्र कराए. साथ ही सोनारी के बुधराम मोहल्ला में आवश्यक सूखा राशन का वितरण कराया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details