झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: फुटबॉल खेल रहे 7 खिलाड़ियों को दिया गया नोटिस, कोविड-19 के गाइडलाइन का किया था उल्लंघन - जमशेदपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

जमशेदपुर में कोरोना के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन लगातार पहल कर रहा है. उपायुक्त के निर्देश के बाद इंसिडेंट कमांडर ने अपने-अपने क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाके का जायजा लिया. इस दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

Notice to 7 players playing football in jamshedpur
फुटबॉल खिलाड़ियों को नोटिस

By

Published : Jul 30, 2020, 6:08 AM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसे लेकर उपायुक्त सूरज कुमार से प्राप्त निर्देश के आलोक में इंसिडेंट कमांडर अपने क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाके का प्रतिदिन निरीक्षण कर रहे हैं, साथ ही कंटेन्मेंट जोन और होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों का भी नियमित सर्विलांस कर रहे हैं. इसी क्रम में जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क नहीं पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

इंसिडेंट कमांडर सविता टोपनो, प्रमोद राम और अन्य इंसिडेंट कमांडर ने शहर में जांच अभियान चलाया, साथ ही कंटेनमेंट जोन और होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों का निरीक्षण किया. इस दौरान इंसिडेंट कमांडर प्रमोद राम ने गोलमुरी मस्जिद मैदान में फुटबॉल खेलने वाले 7 लड़कों को कानून का उल्लंघन करने के मामले में नोटिस दिया है, साथ ही दोबारा गलती करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. उन्होंने गोलमुरी में कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण कर लोगों की गतिविधि और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं इंसिडेंट कमांडर सविता टोपनो ने बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सभी 10 लोग जो होम क्वॉरेंटाइन में हैं वे घर पर पाए गए.

इसे भी पढे़ं:-जमशेदपुर: ISL में खेलने के लिए तैयार जमशेदपुर FC की टीम, चेयरमैन ने दी जानकारी


इंसिडेंट कमांडर ने क्षेत्र में लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया. उन्होंने बताया कि वैसे दुकानदार जो सेनेटाइजर और मास्क का उपयोग नहीं करते हैं, साथ ही जो सोशल डिस्टेंस के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उनके विरुद्ध डीएम एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, बिना मास्क पहने कोई भी दुकानदार क्रय-विक्रय का कार्य नहीं कर सकते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details