जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसे लेकर उपायुक्त सूरज कुमार से प्राप्त निर्देश के आलोक में इंसिडेंट कमांडर अपने क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाके का प्रतिदिन निरीक्षण कर रहे हैं, साथ ही कंटेन्मेंट जोन और होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों का भी नियमित सर्विलांस कर रहे हैं. इसी क्रम में जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क नहीं पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
इंसिडेंट कमांडर सविता टोपनो, प्रमोद राम और अन्य इंसिडेंट कमांडर ने शहर में जांच अभियान चलाया, साथ ही कंटेनमेंट जोन और होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों का निरीक्षण किया. इस दौरान इंसिडेंट कमांडर प्रमोद राम ने गोलमुरी मस्जिद मैदान में फुटबॉल खेलने वाले 7 लड़कों को कानून का उल्लंघन करने के मामले में नोटिस दिया है, साथ ही दोबारा गलती करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. उन्होंने गोलमुरी में कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण कर लोगों की गतिविधि और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं इंसिडेंट कमांडर सविता टोपनो ने बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सभी 10 लोग जो होम क्वॉरेंटाइन में हैं वे घर पर पाए गए.