झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक साल बाद भी जमशेदपुर के बड़े इलाके में नहीं पहुंची पाइप से गैस, घर-घर पाइप से गैस पहुंचाने का था दावा - जमशेदपुर के बड़े इलाके में नहीं पहुंची गैस पाइप लाइन

पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर शहर में 1 नवंबर 2019 को पाइपलाइन से घरों में गैस की आपूर्ति की योजना का उद्घाटन किया गया था. एक साल बाद भी शहर के बड़े इलाकों तक योजना को अमलीजामा नहीं पहुंचाया जा सका है, जबकि जल्द ही 3562 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के लोगों को इससे लाभान्वित करना था.

no gas pipeline in large area of jamshedpur
एक साल बाद भी जमशेदपुर के बड़े इलाके में नहीं पहुंची पाइप से गैस

By

Published : Oct 21, 2020, 1:13 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 1:45 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर शहर में 1 नवंबर 2019 को लोगों के लिए तामझाम के साथ शहरी गैस वितरण परियोजना की शुरुआत की गई थी पर एक साल बाद भी इसमें विशेष प्रगति नहीं हो सकी है. अब भी शहर के बड़े इलाके में पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति नहीं की जा सकी है और लोग इंतजार कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान से 1 नंवबर 2019 को नए जमशेदपुर के लिए पाइपलाइन के जरिए घर-घर गैस आपूर्ति की योजना का उद्घाटन किया गया था. इसमें प्राइड फ्यूल, मानगो में सीएनजी की आपूर्ति के लिए स्टेशन आदि शामिल थे. इसी योजना के तहत पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से जमशेदपुर तक 125 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का काम भी शुरू होना था पर एक वर्ष बाद योजना की प्रगति पर सवाल हैं.

यह हाल तब है जब योजना के उद्घाटन के समय झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा था कि इज ऑफ लाइफ के सिद्धांत के तहत इस योजना से जनता तक गैस पहुंचेगी. यह योजना जिले के गांव-गांव तक क्रियान्वित की जाएगी. जिस तरह लोगों को घरों में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाती है, ठीक उसी तरह गैस की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाएगी पर अब तक शहर के ही बड़े इलाके तक योजना का लाभ नहीं पहुंच सका है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में बढ़ती जा रही सड़क दुर्घटना, आज भी फ्लाईओवर के लिए तरस रहा शहर

सामाजिक कार्यकर्ता वरुण पूर्ति का कहना है कि जमशेदपुर शहरी गैस वितरण परियोजना तकरीबन 3562 वर्ग किलोमीटर में क्रियान्वित करने की योजना है. इस परियोजना के तहत एक लाख से अधिक घरों को फायदा होगा पर इसमें ढिलाई चिंता की बात है. इसके अलावा अचानक सिलेंडर खत्म होने पर परेशानी और सिलेंडर के लिए तत्काल पैसे के जुगाड़ की समस्या से भी निजात मिलती. इधर जमशेदपुर के एडीसी प्रदीप प्रसाद का भी कहना है कि योजना आमलोगों के जीवन को आसान बनाने में मदद करेगी. प्रसाद कहते हैं कि इससे ट्रैफिक पर दबाव कम होगा और दीर्घकाल में सस्ती भी पड़ेगी. हालांकि शहर में योजना के पिछड़ने पर कोई जवाब नहीं देते.

Last Updated : Oct 21, 2020, 1:45 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details