झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो महीने से बिजली गुल, मोमबत्ती की रोशनी में करवाया जाता है प्रसव - स्वास्थ्य केंद्र में बिजली की किल्लत

घाटशिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले दो महीनों से बिजली गुल है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. अस्पताल के हालात ऐसे हो गए हैं कि मोमबत्ती जलाकर मरीजों का प्रसव करवाया जा रहा है. इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने विधायक को दी, लेकिन विधायक ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल

By

Published : Sep 29, 2019, 7:37 PM IST

पूर्वी सिंहभूम: घाटशिला के सिंहपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह उप स्वास्थ्य केंद्र में पिछले दो महीने से बिजली नहीं होने के कारण मरीजों के साथ-साथ डॉक्टरों को भी परेशानी हो रही है. इसकी जानकारी स्थानीय विधायक लक्ष्मण टुडू को होने के बावजूद भी कोई पहल नहीं की गई.

देखें पूरी खबर

सिंहपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र विभागीय उपेक्षा के कारण खुद बीमार हो गया है. केंद्र में एक भी डॉक्टर नहीं है. एक मात्र एएनएम माधुरी देवी के भरोसे वर्षों से यह स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है. पिछले दो महीने से यहां बिजली भी गुल है, जिससे अस्पताल का हाल बेहाल हो गया है.

इसे भी पढ़ें:-झारखंड की शर्मनाक तस्वीर : डेकची में स्कूल जाते हैं बच्चे, मरीजों के लिए 'वाटर खाट एंबुलेंस

स्थानीय विधायक लक्ष्मण टुडू द्वारा जब इस मामले पर कोई पहल नहीं किया गया तो, स्थानीय लोगों ने बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी को इस मामले को बताया, जिसके बाद विधायक ने सुबह भारी बारिश के बावजूद उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और जायजा लिया. इस मौके पर गुड़ाबांदा की बीडीओ सीमा कुमारी भी मौजूद रहीं.

विधायक को पता चला कि ट्रांसफर्मर खराब होने के कारण केंद्र में बिजली नहीं है. हालत यह थी कि अस्पताल में मोमबती से प्रसव कराया जा रहा था. विधायक कुणाल षाड़ंगी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ट्रांसफर्मर लगाने का आदेश दिया. बीते कई दिनों में 13 प्रसव मोमबती के सहारे किया गया है. बिजली नहीं रहने पर मरीजों को शाम के बाद किसी दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details