जमशेदपुर:नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत की तरफ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से झारखंड राज्य के आकांक्षी जिलों के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई, जहां बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिले से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार शामिल हुए.
प्रगति की समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक में नीति आयोग की तरफ से निर्धारित इंडिकेटर में सभी जिलों के प्रगति की समीक्षा की गई. इसके साथ ही जिन इंडिकेटर में सुधार की आवश्यकता है उसपर विमर्स किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. आंकांक्षी जिलों के लिए नीति आयोग की तरफ से निर्धारित इंडिकेटर में स्वास्थ्य और पोषण, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास और बुनियादी ढांचा शामिल है.