झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोड़ाम के लावजोड़ा में फांसी लगाकर चाची-भतीजी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात - जमशेदपुर न्यूज

जमशेदपुर में चाची-भतीजी ने एक साथ फांसी लगा ली. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है.

niece and aunt suicide together in jamshedpur
बोड़ाम के लावजोड़ा में फांसी लगाकर चाची-भतीजी ने की आत्महत्या

By

Published : Mar 25, 2020, 10:55 PM IST

जमशेपुदर: बोड़ाम थाना क्षेत्र के लावजोड़ा गांव में मंगलवार शाम रस्सी के सहारे फांसी लगाकर दो महिलाओं ने आत्महत्या कर ली. दोनों एक ही परिवार की और रिश्ते में चाची-भतीजी थीं.

देखें पूरी खबर

मृतकों में 22 वर्षीया पिंकी गोराई और 21 वर्षीया भतीजी सारथी गोराई शामिल हैं. पिंकी गोराई भुला पंचायत के उपमुखिया निताई चंद्र गोराई की पत्नी है. घटना के समय निताई घर पर नहीं थे. मौत से पहले उन्होंने बांग्ला भाषा में एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें उसने लिखा है. कि वे लोग अपनी मर्जी से अपनी जान दे रहे हैं. आप लोग अच्छे से रहिएगा. हमारी मौत के कोई जिम्मेदार नहीं हैं.

देर शाम घरवाले लौटे तो दोनों के शव को फंदे से लटका पाया. सूचना मिलने पर बोड़ाम थाना की पुलिस पहुंची. बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. मृतका रिंकी गोराई उर्फ टिया मानगो शंकोसाई रोड नंबर पांच की रहने वाली है. रिंकी की मौत की खबर मिलने पर मायके पक्ष के लोग भी लावजोड़ा पहुंचे.

सरोती के पिता कालूपदो गोराई ने बताया कि 11 दिनों पूर्व ही उन्होंने बेटी की शादी करायी थी. सोमवार को वह ससुराल से मायके आयी थी. मंगलवार की सुबह में सब्जी बेचने जमशेदपुर गया था. शाम में करीब चार बजे घर लौटा. उस वक्त बेटी (सरोती गोराई) अपनी चाची रिंकी गोराई से बातचीत कर रही थी. उन लोगों को घर में छोड़ हम सभी खेत में गोभी काटने चले गये.

देर शाम वापस लौटे तो उसे कमरे में नहीं देखा. जब उपर के कमरे में पहुंचे तो दोनों को एक ही रस्सी से फंदे से लटका पाया. इस संबंध में रिंकी के पिता मंगल गोराई के बयान पर बोड़ाम थाना में अस्वाभाविक मौत की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

ये भी पढ़ें:हाई कोर्ट सहित राज्य के सभी सिविल कोर्ट 14 अप्रैल तक रहेंगे बंद, अति महत्वपूर्ण मामले की होगी सुनवाई

मृतका रिंकी गोराई के पिता मंगल गोराई ने बताया कि रिंकी अपनी भतीजी सरोती के साथ अक्सर रहती थी. दोनों में काफी प्रेम था. पता नहीं फिर क्या हुआ कि दोनों ने साथ में ही आत्महत्या कर ली.

सूचना मिलते ही बोड़ाम पुलिस ने गांव में पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर सुरक्षित रखवा दिया है. थाना प्रभारी काजल कुमार दुबे ने बताया कि बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा. मालूम हो कि सारथी गोराई की दस दिनों पहले ही बंगाल के कुचिया गांव में शादी हुई थी और सोमवार को ही मायके आई थी.

घटना कैसे हुई, इसपर कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जाएगी. लावजोड़ा गांव के रहने वाले बोड़ाम पार्षद स्वपन कुमार महतो ने बताया कि फिलहाल घटना के बाद पूरा गांव में मातम छा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details