जमशेपुदर: बोड़ाम थाना क्षेत्र के लावजोड़ा गांव में मंगलवार शाम रस्सी के सहारे फांसी लगाकर दो महिलाओं ने आत्महत्या कर ली. दोनों एक ही परिवार की और रिश्ते में चाची-भतीजी थीं.
मृतकों में 22 वर्षीया पिंकी गोराई और 21 वर्षीया भतीजी सारथी गोराई शामिल हैं. पिंकी गोराई भुला पंचायत के उपमुखिया निताई चंद्र गोराई की पत्नी है. घटना के समय निताई घर पर नहीं थे. मौत से पहले उन्होंने बांग्ला भाषा में एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें उसने लिखा है. कि वे लोग अपनी मर्जी से अपनी जान दे रहे हैं. आप लोग अच्छे से रहिएगा. हमारी मौत के कोई जिम्मेदार नहीं हैं.
देर शाम घरवाले लौटे तो दोनों के शव को फंदे से लटका पाया. सूचना मिलने पर बोड़ाम थाना की पुलिस पहुंची. बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. मृतका रिंकी गोराई उर्फ टिया मानगो शंकोसाई रोड नंबर पांच की रहने वाली है. रिंकी की मौत की खबर मिलने पर मायके पक्ष के लोग भी लावजोड़ा पहुंचे.
सरोती के पिता कालूपदो गोराई ने बताया कि 11 दिनों पूर्व ही उन्होंने बेटी की शादी करायी थी. सोमवार को वह ससुराल से मायके आयी थी. मंगलवार की सुबह में सब्जी बेचने जमशेदपुर गया था. शाम में करीब चार बजे घर लौटा. उस वक्त बेटी (सरोती गोराई) अपनी चाची रिंकी गोराई से बातचीत कर रही थी. उन लोगों को घर में छोड़ हम सभी खेत में गोभी काटने चले गये.