झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दीपावली पर मिली नए ट्रेन की सौगात, जमशेदपुर से गोड्डा जाना हुआ आसान

जमशेदपुर से गोड्डा जाने वाले लोगों को दीपावली पर ट्रेन की सौगात मिली है. टाटानगर से गोड्डा के बीच नयी रेल सेवा शुरू की गई (Jamshedpur to Godda Train). इसके बाद अब दोनों शहर में आने जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी.

Jamshedpur to Godda Train
Jamshedpur to Godda Train

By

Published : Oct 25, 2022, 2:08 PM IST

जमशेदपुर:टाटानगर स्टेशन से गोड्डा के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है. जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो और चक्रधरपुर रेलमंडल के डीआरएम ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि जल्द ही टाटानगर से रांची वाया हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट नहीं होने के कारण जमशेदपुर में कोई नई इंडस्ट्री नहीं आना चाहते हैं. इसके लिए झारखंड सरकार जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें:कांड्रा-नामकुम रेलवे लाइन का शीघ्र शुरू होगा कामः सांसद विद्युत वरण महतो

टाटानगर से गोड्डा के बीच नयी रेल सेवा शुरू की गई. जमशेदपुर के टाटानगर प्लेटफार्म नंबर एक से सांसद विद्युत वरण महतो और चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम एजे राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इस दौरान रेलवे के अधिकारियों के अलावा भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस ट्रेन के परिचालन शुरु होने से भागलपुर और जसीडीह जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है.

टाटानगर रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन सोमवार को दोपहर दो बजे खुलेगी और मुरी स्टेशन पर शाम 4.15 बजे पहुंचेगी. इसके बाद यहां से ट्रेन बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, जसीडीह, किउल, भागलपुर, हंसडीह होते हुए शाम 7.20 बजे गोड्डा पहुंचेगी. गोड्डा से यह ट्रेन रात 12.40 बजे खुलेगी जो सुबह 6.45 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसआरआरडी के दो, सामान्य श्रेणी के तीन कोच, सेकेंड क्लास स्लिपर के 12 कोच, एसी थ्री टियर के तीन कोच, एसी टू टियर के दो कोच होंगे.

जमशेदपुर लोकसभा सांसद ने बताया कि जल्द ही टाटानगर से रांची वाया हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की पहल की जा रहे है. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर के धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट का मामला झारखंड सरकार के कारण लटका हुआ है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अगर एनओसी देती है तो एक महीने के एयरपोर्ट का काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट की कमी के कारण जमशेदपुर में इंडस्ट्री और सेलिब्रेटी नहीं आना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details