झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में नए चिकित्सा पदाधिकारी ने की बैठक, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था पर की चर्चा

जमशेदपुर में नए चिकित्सा पदाधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अस्पताल में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था की चर्चा कर कई निर्देश दिए हैं.

New medical officer meeting held in Jamshedpur, discussed over better medical system
जमशेदपुर में नए चिकित्सा पदाधिकारी ने की बैठक, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था पर की चर्चा

By

Published : Mar 15, 2021, 11:20 AM IST

जमशेदपुर:नए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ए. के. लाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सिविल सर्जन ने वर्तमान संसाधन की जानकारी ली और कई दिशा निर्देश भी दिए. नए चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ए के लाल ने बताया है कि कम संसाधनों में बेहतर चिकित्सा मुहैया कराना एक बहुत बड़ी चुनौती है और इस चुनौती को अस्पताल के सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मिलकर पूरा करेंगे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-खूंटीः पत्थलगड़ी के बाद मुंडा सभा की तैयारी में आदिवासी, पुलिस अलर्ट


उन्होंने बताया है कि सरकारी सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. अस्पताल से जो डॉक्टर काम छोड़ कर चले गए हैं, उन डॉक्टरों को वापस लाने का प्रयास करेंगे. इससे अस्पताल में चिकित्सकों की कमी दूर होगी. डॉक्टर ए के लाल ने बताया है कि सदर अस्पताल में व्यवस्था इस तरह की जाएगी कि मरीज को दूसरे अस्पताल में जाने की जरूरत ही न पड़े. उन्होंने बताया है कि घाटशिला, बहरागोड़ा में ट्रॉमा सेंटर बनकर तैयार है. 20 मार्च से ट्रॉमा सेंटर काम करना शुरू कर देगा और इस सुविधा से सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल अस्पताल लाने में सुविधा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details