झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur News: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में आयोजित नेशनल लेक्चर सीरीज में बोले डॉ ब्रजेश कुमार, रिसर्च के बिना किसी भी देश का विकास संभव नहीं

को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर में नेशनल लेक्चर सीरीज का आयोजन किया गया. जिसमें Advances in Nanoscience विषय पर टाटा कॉलेज चाईबासा के केमेस्ट्री विभाग के एचओडी डॉ ब्रजेश कुमार ने व्याख्यान दिया. साथ ही उन्होंने नैनो टेक्नोलॉजी के महत्व पर प्रकाश डाला.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-September-2023/jh-eas-01-student-resurch-rc-jh10004_09092023165808_0909f_1694258888_124.jpg
National Lecture Series At Cooperative College

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 9, 2023, 6:53 PM IST

जमशेदपुर :जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के स्वामी विवेकानंद सभागार में कॉलेज के आईक्यूएसी और वोकेशनल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल लेक्चर सीरीज का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बीबीए, बीसीए, आईटी और विज्ञान विभाग के पीजी के विद्यार्थियों ने भाग लिया. यह सीरीज आगे बढ़ते हुए मुख्यत: रिसर्च मेथोडोलॉजी, उद्यमिता और आईपीआर बिंदुओं पर केंद्रित था. लेक्चर सीरीज के प्रथम सत्र का मुख्य विषय "एडवांसेस इन नेनोसाइंस" था. लेक्चर में मुख्य वक्ता टाटा कॉलेज चाईबासा के केमेस्ट्री विभाग के एचओडी डॉ ब्रजेश कुमार मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-XLRI जमशेदपुर को केस एंड सिमुलेशन प्रतियोगिता में मिला यूएस अवार्ड, एक्सएलआरआई के दो प्रोफेसर के रिसर्च को प्रथम स्थान

नैनो टेक्नोलॉजी के महत्व पर डॉ ब्रजेश कुमार ने डाला प्रकाशःकार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता डॉ ब्रजेश कुमार के साथ जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह और आईक्यूएसी समन्वयक डॉ नीता सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित किया. तत्पश्चात मुख्य वक्ता ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि रिसर्च के बिना किसी भी देश के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. हाल के दिनों में सरकार ने इसपर काफी जोर दिया है. जिसका परिणाम चंद्रयान-3 है. इस दौरान उन्होंने नैनो टेक्नोलॉजी के महत्व को भी विस्तार पूर्वक बताया.

प्राचार्य ने रिसर्च के क्षेत्र में बच्चों से आगे आने का किया आह्वानःवहीं मौके पर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने रिसर्च के क्षेत्र के बच्चों को आगे आने का आह्वान किया. इसके साथ ही विभाग प्राध्याकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विषय की जानकारी दी गई. कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर पूनम प्रसाद, विषय प्रवेश बीबीए के असिस्टेंट प्रोफेसर के ईश्वर राव ने काराया और धन्यवाद ज्ञापन बीसीए के असिस्टेंट प्रोफेसर सुबोध कुमार ने दिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया. इस मौके पर डॉ राजीव कुमार, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ गजेंद्र कुमार सिंह, डॉ अंतरा कुमारी, डॉ राजेश कुमार, डॉ अरूणधती डे, डॉ वनश्री, स्वाती वत्स, सीनेटर ब्रजेश कुमार, डॉ अनुपम, डॉ अनिता, डॉ नीली बहादुर आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details