झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बदल गया JUSCO का नाम, प्रबंधन ने जारी किया नोटिस

टाटा स्टील की नागरिक सुविधा प्रदान करने के लिए बनी संस्था जुस्को का नाम बदल गया है. इसे लेकर जुस्को प्रबंधन ने आज नोटिस जारी कर दिया गया है. इसकी चर्चा कारपोरेट घरानों में तेजी से हो रही है और 30 दिसंबर यह बदलाव माना जाएगा.

JUSCO,जुस्को
जुस्को का भवन

By

Published : Jan 11, 2020, 8:12 PM IST

जमशेदपुर: टाटा स्टील की नागरिक सुविधा प्रदान करने के लिए बनी संस्था जुस्को का से नाम बदल गया है. इसे लेकर जुस्को प्रबंधन ने आज नोटिस जारी कर दिया गया है, जुस्को की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड नाम नाम रखा गया है.

देखें पूरी खबर

कारपोरेट घरानों में चर्चा
हालांकि नाम परिवर्तन होने उनके कार्यो में कोई कमी नहीं आएगी. कंपनी प्रबंधन की मानें तो कंपनी अपने कामों को पूर्व की भांति संचालित करती रहेगी. वहीं जुसको का नाम बदलना कारपोरेट घरानों में चर्चा का विषय बना हुआ है और अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पीएम से मिलकर रांची लौटे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- आगे चलकर केंद्र के कैबिनेट मंत्रियों से भी करेंगे मुलाकात

30 दिसंबर माना जाएगा बदलाव
इस बारे में जुस्को के जनसर्पक पदाधिकारी सुकन्या दास ने बताया कि जुस्को अब जमशेदपुर यूटिलिटी सर्विस कंपनी लिमिटेड के बदले टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के नाम से जाना जाएगा. यह बदलाव 30 दिसंबर 2019 से माना जाएगा. इस नए कंपनी का पंजीयन झारखंड सरकार के रजिस्टर ऑफिस में कर दिया गया है. उन्होंने कहा क्योंकि पहले जमशेदपुर के नाम से शहर जाना जाता था इस कारण कंपनी ने इसका नाम उस वक्त जुस्को यानि जमशेदपुर यूटिलिटीज सर्विस कंपनी लिमिटेड रखा गया था लेकिन प्रबंधन ने अब निर्णय लिया है कि यह कंपनी टाटा स्टील का ही एक हिस्सा है इस कारण इस कंपनी के नाम से टाटा स्टील का नाम को जोड़ा गया है.

2005 में बनी थी कंपनी
बता दें कि वर्ष 2005 में टाटा स्टील के टाउन सर्विसेज विभाग को बंद करके जुस्को कंपनी का गठन किया गया था. उस वक्त टाटा स्टील के एमडी बी मुथुरामन यूनियन के अध्यक्ष आर बीबी सिंह हुआ करते थे. उस वक्त टाटा स्टील कंपनी ने शहर की देखरेख और नागरिक सुविधा देखने का काम टाउन सर्विसेज विभाग किया करता था. लेकिन जुस्को कंपनी गठन होने पर जमकर हंगामा हुआ था. हालांकि बाद मे कंपनी का गठन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details